भारत को गोल्ड दिलाने वाली पूनम यादव के साथ मारपीट
नई दिल्लीः भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली पूनम यादव और उनकी फुफेरी बहन के साथ वाराणसी के रोहनिया में मारपीट हुई. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पूनम ने वेटलिफ्टिंग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में मेडल जीता है. पूनम ने कुल 222 किलोग्राम (स्नैच में 100 किलोग्राम, क्लीन ऐंड जर्क में 122 किलोग्राम) किलो वजन उठाया. यह इन खेलों में भारत का पांचवां और कुल सातवां पदक है.
पूनम ने मेडल को वाराणसी को समर्पित किया था.
पूनम अपनी बुआ के घर गई थीं. इसी बीच वहां पड़ोसियों के साथ उनकी बुआ के घरवालों से मारपीट हो गई. पूनम ने बचाव किया तो पड़ोसियों ने उन्हें ईंट-पत्थवर से मारा.
खबरों के मुताबिक, पूनम की बुआ और पड़ोसियों के बीच सुबह झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोपहर में पूनम जब घर पहुंची तो मारपीट हो गई.
पूनम की फुफेरी बहन ने कहा कि प्रधान और पड़ोसियों ने मिलकर उन पर हमला किया. ईंट, पत्थीर और डंडे से मारा. इसी बीच जब पूनम ने बीच बचाव करना चाहा तो स्थासनीय लोगों ने उन्हेंय भी पत्थ,र से मारा.
दोनों परिवारों के बीच विवाद काफी पुराना है.
पूनम ने डायल 100 को कॉल करके पुलिस को जानकारी दी. रोहनिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.