उन्नाव गैंगरेप : लखनऊ लाई गई पीड़िता, लोहिया अस्पताल में हुआ मेडिकल चेकअप

लखनऊ| उन्नाव जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच पीड़िता को शनिवार सुबह लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पीड़िता का मेडिकल चेकअप हुआ है। पीड़िता और उसके परिवार का शनिवार को सीबीआई कार्यालय में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से आमना-सामना कराया जाएगा। सीबीआई ने शुक्रवार देर रात आरोपी विधायक का भी मेडिकल करवाया है।

सामूहिक दुष्कर्म
उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी बांगरमऊ से विधायक भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को भी पूछताछ जारी है। इससे पहले उनका सामना माखी थाने के निलंबित छह पुलिसकर्मियों से कराया गया। दोपहर तक सीबीआई कोर्ट में विधायक को पेश कर ट्रांजिट रिमांड के लिए सीबीआई याचिका दाखिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें : सूखा घोषित इन 5 जिलों में पहुंचाया जाएगा 60 लाख का पानी, योगी ने दी मंजूरी

ज्ञात हो कि सीबीआई ने शुक्रवार तड़के आरोपी विधायक सेंगर को उसके इंदिरानगर स्थित आवास से हिरासत में लिया था। इसके बाद करीब 17 घंटे तक विधायक से पूछताछ की गई।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी विधायक को गिरफ्तार न किए जाने पर सरकार को फटकार लगाई थी। इसके बाद सीबीआई ने देर रात सेंगर को गिरफ्तार करने की आधिकारिक पुष्टि की। सेंगर को आज सीबीआई अदालत में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें : शूटर्स की गिरफ़्तारी के बाद वसीम रिजवी की बढ़ी चिंता, पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी सुरक्षा

गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को उन्नाव जाकर भी गहन पड़ताल की थी। पीड़िता और उसके परिवार का बयान लेने के साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस, माखी थाने के एसओ अशोक सिंह भदौरिया समेत अन्य निलंबित स्टाफ से भी पूछताछ की गई।

LIVE TV