उन्नाव और कठुआ के बाद फिर तार-तार हुई नाबालिग की अस्मत, बनाया MMS

नई दिल्ली। उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले ने पूरे देश में उबाल ला दिया है। लोगों का गुस्सा चरम पर है। जनता सरकार को मामले में कार्रवाई न करने का जिम्मेदार ठहरा रही है। दोनों ही मामलों में सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के साथ महिला सुरक्षा मामले में किए जाने वाले बड़े-बड़े दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक और नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। जो कहीं न कहीं सुरक्षा मामले में बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करती है। बता दें ताजा मामला राजस्थान का है।

उन्नाव गैंगरेप: विधायक से पूछताछ जारी, पीड़िता से मिलने पहुँची CBI की विशेष टीम

गैंगरेप मामले

बता दें कि इन दिनों उन्नाव में एक नाबालिग द्वारा बीजेपी विधायक पर गैंगरेप के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में गुरुवार की रात सीबीआई ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया है।

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की आसिफा के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या का मामला भी तूल पकड़ा हुआ है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन दोनों घटनाओं के विरोध में गुरुवार रात इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाल अपना विरोध जताया है। वहीं राजस्थान का ये मामला एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को आंख दिखा रहा है।

उन्नाव गैंगरेप केस : अब सेंगर के ‘समर्थन’ में आए प्रमुख सचिव

खबरों के मुताबिक़ राजस्थान के भरतपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ 3 लड़कों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है।

इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपी लड़कों ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक जिले के हलैना थाना इलाके के एक गांव से 31 मार्च की रात एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था।

अगवा कर लड़की को गांव के बाहर एक दुकान में ले जाया गया जहां तीन लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

वारदात के बाद आरोपी पीड़ित को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई।

बता दें पीड़िता लड़की के पिता ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।

पीड़िता के पिता का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में लगातार लापरवाही बरत रहा है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहा है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के फोन लोकेशन की मदद से उनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा एक टीम को उत्तर प्रदेश भी रवाना किये जाने की बात कही जा रही है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV