उन्नाव गैंगरेप केस : अब सेंगर के ‘समर्थन’ में आए प्रमुख सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म के मामले को लेकर उप्र के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने गुरुवार को कहा कि मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गयी है।

उन्नाव गैंगरेप केस : UP सरकार बोली- MLA के खिलाफ सबूत नहीं, कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

कुलदीप सिंह सेंगर

अब सीबीआई ही उनकी गिरफ्तारी पर फैसला लेगी। लखनऊ के शास्त्री भवन मीडिया सेंटर में गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओ.पी. सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।

प्रमुख सचिव ने कहा, “आरोपों के आधार पर विवोचना सीबीआई को सौंप दी गई है। कुलदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच दल पीड़ितों के बयान के आधार पर जांच करेगा। सभी मामले सीबीआई को ही हस्तांतरित किए जाएंगे। वह अपनी जांच के हिसाब से निर्णय लेगी।”

खोये हुए भरोसे को फिर पाने की कोशिश में जुकरबर्ग, ली बड़ी शपथ

यह पूछे जाने पर कि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी कब तक होगी, उन्होंने कहा कि विधायक की गिरफ्तारी पर सीबीआई ही फैसला लेगी।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने हालांकि कहा कि विधायक कुलदीप सिंह पर सिर्फ आरोप ही लगे हैं। पर्याप्त सुबूत के आधार पर उन पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस किसी का बचाव नहीं कर रही है। पीड़ित पक्ष के बयान लिए गए हैं। पीड़ित को सुरक्षा भी मुहैया करा दी गई है। एसआईटी अपना काम कर रही है।

बुधवार को पीड़िता के गांव पहुंचे एडीजी राजीव कृष्णा और एसआईटी ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी बताया था। इसके बाद आरोपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ धारा 363, 366, 376, 506 और यौन अपराधों से संबंधित बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए थे और सरकार ने मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV