कर्नाटक : भाजपा ने जारी की 72 उम्मीदवारों की लिस्ट,यहां से ताल ठोकेंगे येदियुरप्पा

नई दिल्ली- भारत विजय करने और कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत एक कर दी है. जहाँ हर चुनाव की हार-जीत पर भाजपा के बढते और घटते कद पर सवाल खड़े हो जाते हैं, ऐसे में कर्नाटक चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए वर्चस्व की लड़ाई बन चुका है. दोनों पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिये हैं. दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक के बाद 224 विधानसभा सीटों में से 72 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पूरा ध्यान कर्नाटक चुनाव का रखा गया.सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने हाईकमान के आगे 140 नामों की सूची भेजी थी,जिसमें से 72 नामों पर मुहर लग चुकी है.येदियुरप्पा खुद शिकारीपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ये भी पढ़े~सरकार की नाकामी के खिलाफ राजघाट पर अनशन करेंगे राहुल, भाजपा को दिखाएंगे दम!

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर जाति-धर्म की गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया था, सिद्धारमैया ने कहा कि देश कि एकता बनाये रखने में सिर्फ कांग्रेस सक्षम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति-धर्म के आधार पर टिकट नहीं देती बल्कि सामाजिक न्याय के आधार पर टिकट देती है. भले ही सीएम सिद्धारमैया भाजपा पर धर्म की रीजनीति का आरोप लगा रहे हों लेकिन कर्नाटक में दोनों पार्टियों ने लिंगायतों को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, फिलहाल अभी लिंगायत समाज किसी पार्टी की तरफ झुकता नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़े~गुस्से से लाल-पीले युवक ने हार्दिक पटेल को कर दिया नीला, हुआ गिरफ्तार

कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस 15 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसके लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए 11 अप्रैल से बैठकों का दौर शुरू करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की टीम उम्मीदवारों के सामाजिक स्टेटस और व्यवहार की जांच और विवेचना करेगी.

LIVE TV