गुस्से से लाल-पीले युवक ने हार्दिक पटेल को कर दिया नीला, हुआ गिरफ्तार
नई दिल्ली: गुजरात से चलकर मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहुंचे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर स्याही से हमला किया गया है. यहां वे कांग्रेस पार्टी के समर्थन में किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं.
हार्दिक पटेल पर फेंकी स्याही
एक कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पर एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी जिसके बाद माहौल गरमा गया. स्याही फेंकने वाले युवक को पकड़कर लोगों ने उसकी खूब धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
स्याही फेंकने वाले युवक का नाम मिलिंद गुर्जर है. उसने खुद को गुर्जर समाज का राष्ट्रीय महामंत्री बताया है.
यह भी पढ़ें : एससी-एसटी एक्ट: दलितों पर केस से चढ़ा मायावती का पारा, BJP को दिया अल्टीमेटम
हार्दिक पटेल ने इस घटना के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि स्याही फेंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया है. स्याही फेंकने वालों को मैंने माफ कर दिया है लेकिन ऐसी ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई बदस्तूर जारी रहेगी.
पाटीदार नेता मध्यप्रदेश में इसी वर्ष होने वाले चुनाव में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना समर्थन दिया है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यदि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो हम इसका समर्थन करेंगे.
हार्दिक ने शिवराज सिंह सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले करीब 15 वर्षों के भाजपा नीति को परिवर्तित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है. लेकिन यह तभी संभव है, जब जनता जागरूक होगी.