दिखाइए सरकार पर भरोसा और बनिए ‘विकी डोनर’, मिलेगा 58 हजार
आमतौर पर राजनीतिक रुझान समझने के लिए प्री-पोल और एग्जिट-पोल का सहारा लिया जाता है। लेकिन अब इन पोल्स की मदद की जरुरत से हटकर चीन ने एक अजीबो-गरीब तरीका ढूँढ निकाला है। जिसे पढ़कर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे। तो आइये आपको समझाते हैं पूरा माजरा।
दरअसल, चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी के थर्ड हॉस्पिटल ने स्पर्म डोनेट करने के लिए अजीब शर्त रखी है। यही नही आगे इस हॉस्पिटल ने सबसे बड़ी शर्त रखते हुए कहा है कि स्पर्म वहीं लोग डोनेट कर सकते हैं जो कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक होंगे। साथ ही हॉस्पिटल ने मैसेजिंग ऐप वीचैट के ऑफिशियल अकाउंट पर नोटिस पोस्ट करते हुए कहा है कि डोनर्स कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक होने चाहिए और उनकी उम्र 20 से 45 साल हो।
‘मिलेंगे 58 हजार रुपये’
इस प्रक्रिया में डोनर्स को दो राउंड के सिक्योरिटी चेकअप से भी गुजरना होता है। इन सबमें सबसे दिलचस्प बात यह है की स्पर्म के बदले 58 हजार रुपये दिए जाएंगे हैं। हालांकि, ये नहीं बताया गया है कि हॉस्पिटल राजनीतिक रुझान की जांच कैसे करेगा।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका-चीन के बीच गहराया व्यापार युद्ध, ट्रंप ने दी 100 अरब अतिरिक्त आयात शुल्क की चेतावनी
यह भी माना जा रहा है कि चीन की सरकार को खुश करने के लिए बैंक ने ऐसी शर्त रखी है। चीन में काफी संख्या में स्पर्म डोनर की मांग है, क्योंकि 2016 में देश में एक बच्चों की नीति को खत्म कर दिया गया था।
नेशनल हेल्थ कमिशन के मुताबिक, चीन में 23 स्पर्म बैंक हैं। कई बैंकों में स्पर्म डोनर की कमी है। हालांकि, शंघाई और अन्य जगहों पर स्थित स्पर्म बैंकों में डोनेट करने के लिए राजनीतिक समर्थन की शर्त नहीं रखी गई है।
यह भी पढ़ें:- सिंगल्स की मनचाही मुराद होगी पूरी, यहां मिल रही किराए की गर्लफ्रेंड, शर्तें लागू
इस शर्त को लेकर चीन के सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि पार्टी के लिए प्यार स्पर्म से ही शुरू होता है। इसके जवाब में एक अन्य शख्स ने लिखा कि शायद उन लोगों ने बायोलॉजी नहीं पढ़ा होगा, क्योंकि राजनीतिक विचारधारा ट्रांसफर नहीं होती।
देखें वीडियो:-