‘कृपया ध्यान दें!’ आ गया है सुमित व्यास की फिल्म हाईजैक का नया गाना
मुंबई। सुमित व्यास की फिल्म ‘हाई जैक’ का नया गाना लॉन्च होग गया है। फिल्म का नया गाना ‘कृपया ध्यान दें’ है। इससे पहले फिल्म हाई जैक का एक और गाना और ऑडियो जूकबॉक्स रिलीज हो चुका है। गानों के अलावा ट्रेलर भी आ चुका है। ट्रेलर से पहले फिल्म का पोस्टर भी आउट हुआ था। हाईजैक का ट्रेलर काफी मजेदार और दिलचस्प है।
सुमित व्यास ने हाई जैक में एक डीजे की भूमिका निभाई है। इस किरदार की तैयारी के लिए उन्होंने डीजे न्यूक्लिया से नोट्स लिए थे। एक इंटरव्यू में सुमित ने बताया था कि, “मैंने ध्यान दिया कि कंसोल पर वह कैसे काम करते हैं। मैं ज्यादा नहीं करना चाहता था या पागल होना नहीं चाहता था। न्यूक्लिया का संगीत जब चरम पर होता है तो उनकी एक खास अदा होती है और उनके हाथों का मूवमेंट अलहदा हो जाता है। मैंने उस अदा को सीखने की पूरी कोशिश की है।”
यह भी पढ़ें : काफी बदल गईं ‘मोहब्बतें’ की संजना, दिखती हैं बेहद…
उन्होंने बताया कि, “उन्होंने बहुत प्यास से समझाया कि किसी शो के लिए वह अपने सेट को किसी तरह तैयार करते हैं, कब टेंपो बढ़ाना होता है और कब दर्शकों को चकित करना होता है और उन्हें शो के दौरान व्यस्त रखना होता है। ईमानदारी से कहूं तो वह अपने फन के मास्टर हैं और मैं उनकी नकल उतारने का बस भ्रम पैदा कर रहा हूं। मुझे आशा है कि मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा।”
आकाश खुराना द्वारा निर्देशित ‘हाई जैक’ में सोनाली सहगल, कुमुद मिश्रा और मंत्र जैसे सितारे लीड किरदार में हैं।
Update: Full audio jukebox from the movie #HighJack is out. The seven-track jukebox is out on @ZeeMusicCompany.#MusicPlusIndia | https://t.co/HZhtl2klpt
Listen: https://t.co/W2FQFxZuzE
— Music Plus (@musicplusindia) April 5, 2018
Tune in to the groovy song #KripyaDhyaanDe by @_SlowCheeta_! #Highjack @vyas_sumeet @SonnalliSeygall @mantramugdh @mj5official @fuhsephantom @Viu_IN https://t.co/4tfVWrQ9EQ
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) April 6, 2018