काफी बदल गईं ‘मोहब्बतें’ की संजना, दिखती हैं बेहद…
मुंबई। यश चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का जादू सालों बाद भी बरकरार है। फिल्म में नजर आए सभी किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। लीड किरदारों में से एक किरदार एक नाम किम शर्मा भी थीं। फिल्म में संजना का किरदार निभा चुकीं किम इन दिनों सुर्खियों में हैं।
किम काफी समय से बॉलीवुड के पर्दे से गायब हैं। अर्से बाद यह नाम अपनी खूबसूरती की वजह से सामने आया है। सालों बाद किम दर्शकों को दिखी तो और भी ज्यादा निखरकर। किम हाल ही में एक फैशन शो के एक इवेंट में शरीक हुई थीं।
इस दौरान किम को देखने वाले देखते ही रह गए। उन्हें किम कुछ अलग और नए अंदाज में नजर आईं। उनके आईबॉल्स और जॉ लाइन्स को देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि किम ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है।
यह भी पढ़ें: क्वांटिको 3 का टीजर रिलीज, खूबसूरत अंदाज से शुरू किया एक्शन
कुछ सालों किम ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हे लेकिन उनका ग्रेस और एटीट्यूड आज भी पहले जैसा ही है। फिल्मों से दूर होकर भी सोशल मीडिया के जरिए किम अपने फैंस के करीब रहती हैं।
बता दें, ‘मोहब्बतें’ के अलावा वह ‘टॉम डिक और हैरी’, ‘मनी है तो हनी है’, और ‘नेहले पे दहला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।