कर्नाटक: राहुल और अमित शाह को EC ने दिखया ‘ट्रेलर’, एयरपोर्ट पर ही…

बंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुट गया है। यही वजह है कि मंगलवार को दो बड़ी पार्टियों के दो बड़े नेताओं को चुनाव आयोग की जांच का सामना करना पड़ा।

कर्नाटक

दरअसल, मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी और अमित शाह दोनों ही कर्नाटक पहुंचे। जहां चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी और अमित शाह के विशेष विमानों की हुबली हवाईअड्डा पर उतरने के बाद तलाशी ली गई। चुनाव आयोग ने आचार संहिता के संभावित उल्लंघन की जांच की। तलाश अभियान पूरा होने के बाद अधिकारियों ने बताया कि उनके सामान में कुछ नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : कुत्ते के भौंकने पर छिड़ा विवाद तो मालिक ने ली जान

इस तलाशी अभियान में जिला स्तर के तीन अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया।

धारवाड़ जिला उपायुक्त एस बी बोम्मनाहल्ली ने बताया, ‘आयोग के नोडल अधिकारी करपले के नेतृत्व में टीम ने आकस्मिक तलाशी ली। उन्हेंने कहा कि इस तलाशी के पीछे निष्पक्ष चुनाव के अलावा कोई और मंशा नहीं थी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को राज्य में मतदान होगा और वोटों की गिनती और नतीजे की घोषणा 15 मई को होगी। चुनाव की तारीख के एलान के साथ ही कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने किया साफ मना, पैसा गायब होने पर नहीं कर सकते मदद

ऐसे में कर्नाटक चुनाव के दौरान दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्षों के विमान चेक कर आयोग ने अपनी सख्ती को भी दर्शाने की कोशिश की है। बता दें कि इस तरह बड़े नेताओं के विमान चेक करने की असामान्य घटना है।

LIVE TV