
नई दिल्ली। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत में आतंकियों के खिलाफ हुई कार्रवाई से बौखला गया है। बता दें जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सैनिकों ने आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें मौत के घात उतार दिया। इसका असर है कि हाफिज अब पाकिस्तान से भारत के खिलाफ युद्ध करने के बात कर रहा है।
SC– ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ सड़कों पर उतरा दलित समुदाय, भारत बंद का ऐलान
खबरों के मुताबिक़ इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो से हुआ। वीडियो में मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान से मांग कर रहा है कि भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ा जाए।
CBSE पेपर लीक करने वाले आरोपियों ने कबूला जुर्म, कहा- इस वजह से किया ये काम
वीडियो में कश्मीरी लोगों की चिंताओं पर ध्यान न देने के लिए सईद ने अपने देश की संघीय सरकार की आलोचना भी की।
उसने कहा कि दुनिया की चुप्पी की उसे परवाह नहीं है मगर पाक सरकार की निष्क्रियता से वह निराश है। देखिए कश्मीर पाकिस्तान को पुकार रहा है।
इसके साथ ही उसने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कश्मीर में हुर्रियत नेताओं द्वारा बुलाई जा रही दो दिवसीय बंद का समर्थन करें।
उसने कहा कि सरकार को सभी मंचों पर भारतीय सेना द्वारा ‘कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार’ के मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाना चाहिए। इसके साथ ही घाटी में मौजूदा परिस्थितियों का ध्यान रखना चाहिए।
वहीं संयुक्त राष्ट्र पर हमला बोलते हुए उसने कहा कि यूएन कश्मीरी युवाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर अंधा हो गया है।
देखें वीडियो :-