कास्टिंग काउच का ‘सच’ छिपाना ‘अय्यारी’ की एक्ट्रेस को पड़ा भारी
मुंबई। बॉलीवुड में ‘यारियां’ से डेब्यू करने करने वाली रकुल प्रीत की आखिरी हिंदी रिलीज ‘अय्यारी’ थी। रकुल ने बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। साउथ में रकुल कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे उन्होंने साउथ की एक्ट्रेसेस को नाराज कर दिया है।
रकुल का ये बयान साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर था। हाल ही में दिए एक बयान के मुताबिक रकुल का मानना है कि साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीज मौजूद ही नहीं है। रकुल के इस बयान के बाद उन्हें वहां की कई एक्ट्रेस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीरेड्डी और माधवी लता जैसी एक्ट्रेस के मुताबिक रकुल झूठ बोल रही हैं। माधवी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें सच को दबाने के बजाए इसे सबके सामने लाना चाहिए। झूठ बोलने की बजाय उन्हें न्यू कमर्स के लिए जागरुकता फैलानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: नील को हुआ अवनी से बेइंतेहा प्यार, रियल लाइफ में करना चाहते हैं शादी
खबरों के मुताबिक तेलुगू एक्ट्रेस रकुल के बयान को लेकर उनसे इतनी नाराज कि उन्होंने रकुल को स्वार्थी तक बता दिया है। उनका मानना है कि रकुल इसलिए कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा नहीं कर रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इसके विरोध में बोलने से उनके चांस छिन जाएंगे उन्हें काम मिलने में दिक्कत होगी।