नील को हुआ अवनी से बेइंतेहा प्‍यार, रियल लाइफ में करना चाहते हैं शादी

मुंबई। टीवी सीरियल नामकरण में नील का किरदार निभा रहे जैन इमाम को असल में प्‍यार हो गया है। पर्दे पर अवनी के दीवाने नील का हाल रियल लाइफ में भी कुछ वैसा ही है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने अपना हाल-ए-दिल बयां किया है। दुनिया की बातों की बातों की फिक्र का करते हुए उन्‍होंने अपने प्‍यार का इजहार कर दिया है।

नामकरण में नील

जैन अपनी को-स्‍टार अदिति राठौर से बहुत इम्‍प्रेस हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे उनसे शादी कर लेंगे। स्टार प्लस पर आ रहे सीरियल के दोनों मुख्य कलाकारों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

जैन ने एक बयान में कहा, “अदिति बहुत अच्छी कलाकार हैं और मैं उनके अवनि के किरदार के लिए उनकी कड़ी मेहनत से बहुत प्रभावित हूं।”

यह भी पढ़ें:  इन्‍होंने अप्रैल फूल बनाया तो सोनाक्षी को रोना आया

उन्होंने कहा, “वे एक प्रेरणादायक सहकलाकार हैं। यहां तक कि पूर्वाभ्यास के समय भी वे सराहनीय काम करती हैं। अगर मुझे मौका मिले तो मैं उनसे शादी कर लूंगा।”

 

 

 

 

LIVE TV