रद्द हो गए UPPCL के सारे पेपर, भर्ती आयोग के दो अधिकारियों पर गिरी गाज

लखनऊ। यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) की परीक्षा पर ‘बीरबल की खिचड़ी’ वाली कहावत बिलकुल सटीक बैठ रही है, न तो वो खिचड़ी पाक सकी थी और न ही ये परीक्षा संपन्न हो पा रही है। तमाम जद्दोजहद के बाद एक बार ये परीक्षा कराइ भी गई तो नक़ल माफियाओं के चलते यूपी सरकार को इसे रद्द करना पड़ा।

UPPCL

जी हां ये खबर हर उस अभ्यर्थी को परेशान करने वाली है जिन्होंने तमाम मुसीबतों का सामना करते हुए परीक्षा में भाग लिया था। दरअसल, यूपीपीसीएल की जेई समेत 7 अलग-अलग पदों के लिए हुई परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा होने के बाद सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह की एक बात ने उड़ा दिए सिद्धरमैया के होश, मिलने वाला है सबसे बड़ा झटका!

योगी सरकार ने इस धांधली के चलते विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एके सक्सेना और सचिव जीसी द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। परीक्षा कराने वाली संस्था ऐपटेक को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। वहीँ मामले की जांच कर रही एसटीएफ का मानना है कि मैनुअल पेपर लीक होना तभी संभव है जब विभाग का कोई व्यक्ति शामिल हो।

इस परीक्षा में पेपर लीक और धांधली की शिकायत के बाद यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस गिरोह ने ऐमी एडमिन सॉफ्टवेयर की मदद से ऐपटेक के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक किया और पेपर लीक कर दिया था।

यह भी पढ़ें : अराजक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव

  • JE

पद- 226, आवेदन- 25689, पेपर- 11 फ़रवरी

  • ARO

पद- 66, आवेदन- 31175, पेपर- 10, 24 फ़रवरी

  • APS

पद- 10, आवेदन- 3377, पेपर- 10 फ़रवरी

  • APS departmental

पद- 4, आवेदन- 78, पेपर- 10 फ़रवरी

  • STENO

पद- 217, आवेदन- 8363, पेपर- 8 फ़रवरी

  • OFFICE ASSISTANT

पद- 30, आवेदन- 4313, पेपर- 9 फ़रवरी

  • OFFICE ASSISTANT lll

पद- 2296, आवेदन- 121171, पेपर- 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 फरवरी

LIVE TV