आपके बच्‍चों के लिए जरूरी है ऋतिक का ये वीडियो सुनना

मुंबई बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बच्चों से निडर बनने और कुछ अलग करने का प्रयास करने का आग्रह किया। ऋतिक का वीडियो आपके बच्‍चों को इंस्‍पायर करेगा।

ऋतिक का वीडियो

ऋतिक ने ट्विटर पर अपने बड़े बेटे रेहान रोशन के जन्मदिन के मौके पर एक प्रेरणादायक संदेश में कहा, “हमारे सभी बेटों-बेटियों और हमारे भीतर के बच्चे के लिए, डर से मत डर उससे आगे बढ़, कुछ अलग कर।”

ऋतिक ने इस 1 मिनट 28 सेकंड के वीडियो में कई बातों का जिक्र किया है। उन्‍होंने कहा, ‘डर… डर से मत डर… कुछ अलग कर… 6 अंगुलियों वाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा डर तुझे ये समझेगा… पर तू ये आत्मविश्वास दिखाएगा.. तू डर से आंख मिलाएगा… डर से मत डर… कुछ अलग कर… डर का सामना कर… आगे बढ़… कुछ अलग कर… जिंदगी के हर मोड़ पर तुझे ये दर्द सताएगा… और उसी दर्द का फायदा बिना चूके ये डर उठाएगा… तुझसे कहेगा कि तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा… पर क्या वो लिख कर दे पाएगा कि तू हार जाएगा… तेरी हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा… पर तू अपना हुनर दिखाएगा… उसी कमजोरी को तू अपनी ताकत बना… उस दिन ये डर तूझसे डर जाएगा… डर का खेल निडर होकर खेल… डर से मत डर… आगे बढ़… भुला दे डर… कुछ अलग कर…’

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने इस लुक में की साउथ फिल्म में एंट्री, शेयर की तस्वीर  

ऋतिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वह गणित शिक्षक का किरदार निभा रहे हैं।

LIVE TV