असदुद्दीन ओवैसी का खुला चैलेंज, कहा- ‘फिर वहीँ बनेगी बाबरी मस्जिद’
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे राम मंदिर विवाद को एक बार फिर से एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तेजी से सुलगा दिया है। इस बेहद गंभीर मुद्दे पर ओवैसी ने विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने कहा कि “हम विवादित जमीन पर बाबरी मस्जिद का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे। ‘हमारी मस्जिद थी, है और रहेगी।
बात दें कि ओवैसी ने ये बयान दिल्ली में आयोजित एक इवेंट दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि “इंशाल्लाह सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आने के बाद एक बार फिर से मस्जिद उसी जगह पर बनेगी।’ ओवैसी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर होगा।’
यह भी पढ़ें : मेरठ में आरएसएस का मेगा शो आज, 2019 के जीत की होगी तैयारी
ओवैसी ने कहा, ‘वे लोग जो हमें डरा रहे हैं और हमारी शरीयत के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं, वे हमें दावा छोड़ने को कह रहे हैं। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम अपनी मस्जिद कभी नहीं छोड़ेंगे।’
ओवैसी ने कहा, ‘जो लोग हमें पाकिस्तानी कहते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हर्षद मेहता, केतन पारेख और नीरव मोदी मुस्लिम थे क्या? पीएम मोदी जिन लोगों को भाई कहते हैं, उन्होंने हमारे देश को लूटने का काम किया।’ ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिमों का दर्जा दूसरी श्रेणी के नागरिकों का कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने श्रीदेवी को दी सियासी श्रद्धांजली, लोगों ने कहा शेम ऑन यू INC
इसके साथ ही पीएनबी में हुए 11500 करोड़ के घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि उनका गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी से क्या संबंध है।
उन्होंने कहा, ‘हम हिंदू-मुस्लिम भाई के सिद्धांत पर यकीन करते हैं, लेकिन इसने कभी हमारी मदद नहीं की। देश अब हिंदुत्व की ओर बढ़ रहा है। हमारे साथ देश में दूसरी श्रेणी के नागरिक जैसा बर्ताव किया जा रहा है।’
Hamari masjid wahan par hai, thi, aur inshaallah rahegi aur dubara wahan par banayenge, jab Supreme Court hamare haath mein faisla dega. Aur faisla aayega to humko puri ummid hai, ki aastha ke buniyad par nahin, evidence ke buniyad par aayega: Asaduddin Owaisi in #Delhi pic.twitter.com/Vi59JVsdEp
— ANI (@ANI) February 24, 2018