जब मामला हुआ गरम तब जाकर कांग्रेस को आई शरम
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। श्रीदेवी का निधन हो गया है। दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। उनके निधन की खबर से न केवल बॉलीवुड बल्कि हर कोई सदमे में है। जहां श्रीदेवी की मौत से पूरा देश सदमें में डूबा हुआ है वहीं कांग्रेस ने इनके निधन पर सियासी श्रद्धांजली देकर सबको हैरान कर दिया है।
बता दें कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट विवादों में घिर गया है। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर हमें बेहद दुख हुआ है। वह एक बेहतरीन अदाकारा थी। दिग्गज अदाकारा जो अपने शानदार अभिनय के कारण वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। उनके चाहने वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। उन्हें वर्ष 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान पद्म श्री दिया गया था।
यह भी पढ़ें-कुछ देर में भारत पहुंचेगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
We regret to hear about the passing away of Sridevi. An actor par excellence. A legend who will continue to live in our hearts through her stellar body of work.
Our deepest condolences to her loved ones. pic.twitter.com/RPagwsnX9h— Congress (@INCIndia) February 25, 2018
यह भी पढ़ें-4 साल की उम्र से जुड़ा था फिल्मी पर्दे से नाता, ऐसे बनीं फीमेल ‘सुपरस्टार’
कांग्रेस के इस ट्वीट की आखिरी लाइनों ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस ट्वीट को पड़ने के बाद लोगों का गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया है। लोगों ने कांग्रेस के ट्वीट की बुराई करते हुए लिखा है कि अभिनेत्री की मौत पर तो राजनीति मत खेलो।
"She Was Awarded The Padma Shri By The UPA Govt In 2013". Are You Serious? Is That Line Even Necessary To Pay Tribute To A Legendary Actress? Please Stop Politicising The Death. You Guys Are Disgrace To Humanity. Shame On You Congress. #Sridevi #RIPSridevihttps://t.co/gdPHFEIWE4
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) February 25, 2018
वहीं लोकप्रिय सर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर लिखा, ‘उन्हें वर्ष 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान पद्म श्री दिया गया था। क्या आप गंभीर हैं। एक दिग्गज अदाकारा को श्रद्धांजलि देने के लिए क्या यह लाइन लिखना जरूरी था ? कृपया मौत का राजनीतिकरण न करें। आप लोगों ने मानवता को लज्जित कर दिया है। शेम ऑन यू कांग्रेस।’
हालंकि बढ़ते विवाद को देखते हुए कांग्रेस ने अपना ये विवादित पोस्ट ट्विटर से डिलीट कर दिया है।