सिर्फ मोटापे के कारण नहीं निकलती तोंद, छिपी होती है ये भयानक बीमारी

नई दिल्ली। गैस्ट्रोइन्टेराइटिस यानी स्टमक फ्लू। यह आंत्रशोथ पाचन तंत्र में संक्रमण और सूजन के कारण होने वाली एक बीमारी है। इस बीमारी में पेट में जलन, ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसे शिकायतें हो सकती हैं।

मोटी तोंद

अन्य कारणों में कुछ वायरस, बैक्टीरियल जहर, परजीवी, विशेष केमिकल और दवाएं भी शामिल हैं। बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक तंत्र वाले लोगों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है।

नोरोवायरस, रोटावायरस, एस्ट्रोवायरस, कैम्पिलोबैक्टर जीवाणु आदि गैस्ट्रोइन्टेराइटिस के प्राथमिक कारण हैं। ये वायरस अक्सर दूषित भोजन या पीने के पानी में पाये जाते हैं। ये वायरस खाने या पानी के साथ शरीर में आ जाते हैं और 4 से 48 घंटे के भीरत शरीर में संक्रमण फैला कर लोगों को बीमार कर देते हैं।

यह भी पढ़ें-जानलेवा बीमारी से लेकर बालों की चमक तक, सबका ख्याल रखेगा ये काला मसाला

ऐसा न करें-

इस मौसम में कटे हुए फल, सब्जियां एवं अन्य पदार्थ शीघ्र खराब हो जाते हैं। मक्खी, मच्छर इन जीवाणुओं को एक खाद्य पदार्थ से दूसरे खाद्य पदार्थ तक ले जाते हैं। जब इसका प्रयोग करते हैं तो जीवाणु शरीर के अन्दर चले जाते हैं और व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। दूषित पानी भी इस बीमारी के फैलने का दूसरा अहम कारण है।

उपचार

इसके उपचार में तरल पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन, फार्मासिस्ट से उपलब्ध ओरल रिहाइड्रेशन पेय यानी ओआरएस लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें-यूं ही नहीं छाता आंखों के आगे अंधेरा, ये गंभीर बीमारी ले चुकी है बॉडी में एंट्री

गर्मी में खतरा ज्यादा

अधिक गर्मी के दिनों में इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है। यह मौसम इस बीमारी के जीवाणुओं को पनपने के लिए माकूल माहौल देता है।

बीमारी के लक्षण

इस बीमारी के लक्षणों में भूख में कमी, पेट दर्द, अतिसार, जी मिचलाना, उल्टी, तेज ठंड लगना, त्वचा में हल्की जलन, अत्यधिक पसीना, बुखार, जोड़ों में कड़ापन, मांसपेशियों में तकलीफ, वजन में कमी शामिल हैं।

LIVE TV