चीफ सेक्रेटरी की हालत में तेजी से सुधार, कल किए जाएंगे डिस्चार्ज
लखनऊ। मुख्य सचिव राजीव कुमार की हालत बिगड़ने की वजह से बुधवार को उन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया। पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. राकेश कपूर के मुताबिक यूरिन इन्फेक्शन और अन कंट्रोल्ड डायबिटीज की वजह से दिक्कत हो रही थी। अब उनकी हालत में सुधार है।
यह भी पढ़ें-बीजेपी महिला नेता और सिपाही के बीच हुई थप्पड़ों की बौछार, वायरल हुआ वीडियो
गुरुवार तक उन्हें डिचार्ज कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव के भर्ती होने की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीजीआई पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री करीब 30 मिनट तक पीजीआई में रहे।
यह भी पढ़ें-‘एसिड अटैक’ में गंवाई थी जीने की आस, हमसफर ने बनाया जिन्दगी को खास…
पीजीआई के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर के अनुसार स्वास्थ्य में पहले की अपेछा 90 प्रतिशत तक स्वास्थ्य में हुआ सुधार कल शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।