बीजेपी महिला नेता और सिपाही के बीच हुई थप्पड़ों की बौछार, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश: समाज के दो अभिन्न वर्ग अगर आपस में टकरा जाएँ तो मामले पर प्रशासन और राजनीति  की संवेदनशीलता के सवाल उठने लाजिमी हैं. एक तरफ महिलाओं के सम्मान को लेकर दिन रात बुद्धजीवियों में बहस चलती रहती है लेकिन महिला भी इस समाज का एक हिस्सा है और उसकी भी अपनी मर्यादाएं है, अपनी जिम्मेदारियां हैं. ऊपर से अगर महिला सत्ताधारी पार्टी से हो तो उसकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि उसके माध्यम से महिलाओं की एक बड़ी आबादी को सन्देश जा रहा होता है.

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की है जहाँ सिपाही से मारपीट करने वाली महिला की पहचान बीजेपी नेता के रूप में हुई है पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसका वीडियो इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: आतंकी हाफिज सईद ने पाक सरकार को दिखाई आँख, बोला कोर्ट में मिलेगा ‘करारा जवाब’

घटना 13 फरवरी की रात की है जिसमे बरेली बीजेपी से जिला मंत्री ज्योति मिश्रा पर नकटिया चौकी पर तैनात सिपाही विपिन चौहान को थप्पड़ रसीदने का आरोप है. घटना के बाद महिला नेता ज्योति मिश्रा के साथ थाने में करीब 8-10 लोग भी पहुंचे थे जिन पर सिपाही को चौकी में ही बुरी तरह पीटने का आरोप है. हालाँकि सिपाही पर भी महिला से हाथापाई करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मामले में महिला नेता समेत सिपाही विपिन चौहान के खिलाफ मुकदमे लिखे गए हैं.

एसपी सिटी रोहित सिंह ने मीडिया को दी गयी जानकारी में बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट की जानकारी मिलने के बाद चौकी पर लाया गया. महिला नेता के साथ उनके 8-10 गुर्गों की टोली भी थी. दोनों पक्षों में गहमागहमी बढने के बाद महिला नेता ने सिपाही विपिन चौहान से हाथापाई की, मौका लगते ही सिपाही की तरफ से भी हाथ उठाया गया जिसके बाद महिला नेता के समर्थकों की टोली ने सिपाही की पिटाई भी की.

घटना के बाद सिपाही और महिला नेता दोनों ने एक दूसरे पर मुकदमे दर्ज करवाए हैं.

LIVE TV