प्रशासन के वादों पर भारी पड़ी सनी लियोनी की फोटो, चमक उठी अन्नदाता की किस्मत

हैदराबाद: हमारे देश में किसानो को भगवान का दर्जा दिया जाता है और भगवान जो भी करे उस में न बुरी मंशा होती है न बुरी नियत. किसान हमारे अन्नदाता हैं इस हिसाब से इज्जत करना, उनके साथ खड़े रहना और उनके अच्छे दिन के लिए दुवा करना हमारा कर्तव्य भी है जिम्मेदारी भी.

किसान

किसानो द्वारा फसलों का उत्पादन बेहद मेहनतकश और एक निश्चित समय लेने वाली प्रक्रिया होती है ऐसे में फसल सम्बन्धी रोगों से एवं आवारा पशुओं से फसल को बचा पाना बेहद कठिन प्रक्रिया होती जा रही है इसके अलावा बुरी नजरों का प्रकोप भी उसको सताता रहता है.

यह तो अनेकों नीति शास्त्रों में भी कहा गया है कि जब इन्सान को रणनीति से सफलता न मिले तो कूटनीति ही एकमात्र विकल्प बचता है.

यह भी पढ़ें: बलखाती आँखों में बह गया इंडिया, ये है बूढों में भी जवानी लाने वाली प्रिया की असली कहानी

इसी वाक्य को वास्तविक अमली जामा पहनाया है आंध्र प्रदेश के एक किसान ने, अपनी फसलों को बुरी नजर से बचाने के लिए एक अनूठी तरकीब अपनाई है जो जितनी हास्यास्पद लगती है उतनी ही कूटनीतिक रूप से सक्षम है.

किसान ने अपने खेत में लाल बिकनी पहने सनी लियोनी का एक पोस्टर लगाया है. यह पोस्टर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. किसान का दावा है कि इस पोस्टर को लगाने के बाद से उसकी फसल में काफी सुधार हुआ है.

मामला आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले का है जहाँ बांदाकिंदिपल्ली गांव के किसान ए.चेंचू रेड्डी ने यह तरकीब अपनाई है. उन्होंने फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए लाल बिकनी पहने सनी लियोनी के दो पोस्टर खेत के दोनों किनारों पर लगाए हैं. इस पोस्टर पर तेलुगू में लिखा है ‘मुझसे जलना मत’.

गांव के पास सड़क के किनारे रेड्डी की 10 एकड़ जमीन है. रेड्डी यहां पर सब्जियां उगाते हैं. कई वर्षों से उनकी फसल खराब हो रही थी. रेड्डी बताते हैं, ‘मुझे लगता है कि सड़क के किनारे खेत होने के कारण हर आने-जाने वाले की नजर फसलों पर पड़ती है. कुछ बुरी नजरों के कारण ही फसलें बर्बाद हुई हैं.

यह भी पढ़ें: PNB के मुंबई ब्रांच में 1.77 अरब डॉलर का घोटाला, आपकी बैंकों पर भी पड़ेगा असर!

अपनी इस अनूठी और नायाब तरकीब के बारे में बताते हुए रेड्डी कहते हैं कि सनी लियोनी को लोग चाहते हैं. ऐसे में लोग फसलों को नहीं बल्कि सनी लियोनी को देखते हैं.

इससे मेरी फसलें बुरी नजरों से बच जाती हैं. इसका फायदा मिल रहा है और फसलों की पैदावार बढ़ी है.

रेड्डी ने बताया कि काफी टोने-टोटके आजमाने के बाद भी जब उनको निराशा हाथ लगी तो उन्होंने अपने दोस्त से इस बारे में बात की. दोनों में हुई वार्तालाप के जरिये इस निर्णय को लिया गया जिससे फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली.

LIVE TV