ओमान के मस्कट में 200 साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे PM मोदी, जानें क्या है खासियत

ओमानमस्कट। तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के दौरे का आज आखिरी दिन है। दौरे के आखिरी दिन सोमवार को पीएम मोदी ओमान के मस्कट में करीब 1 बजे, 200 साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही मंदिर के प्रांगण में स्थापित भगवान हनुमान की मुर्ति के पास गए और देश की तरक्की के लिए प्रार्थन की।

बता दें कि, नरेन्द्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमन्त्री हैं, जो इस मंदिर में पहुंचे हैं। इस मंदिर की खासियत की बात करें तो मंदिर के करीब एक कुआं है। बताया जाता है कि रेगिस्तान के बीच होने के बावजूद यह कभी सूखता नहीं है।

यह भी पढ़ें : बाबरी समझौते पर ओवैसी का विरोध, कहा- मौलाना कर रहे मोदी के इशारों पर काम

यह मंदिर ओमान के सुल्तान के महल के करीब बना है। इस मंदिर को मोतिश्वर मंदिर भी कहा जाता है। ये शिव मंदिर खाड़ी देशों में सबसे लोकप्रिय मंदिर है। जहां हिन्दू समुदाय प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने मस्कट के डिप्टी पीएम सैयद असद बिन अल-सैद और दिग्गज बिजनेस सीईओ से मुलाकात कर इंटरनेशनल रिलेशन और कॉपरेशन के मसलों पर चर्चा की। रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए हैं।

यह भी पढ़ें : आखिर क्या है कंबाला रेस? जिस पर सुप्रीम कोर्ट हटा ‘पीछे’

आबू धाबी में पीएम मोदी ने किया हिंदू मंदिर का शिलान्यास

ओल्ड ओमान में स्थापित इस शिव मंदिर को पीएम मोदी के आने से पहले सजाया गया था। इससे पहले पीएम मोदी ने कल दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया था।

LIVE TV