बिहार : एसएसबी ने 5.50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किये बरामद, दो गिरफ्तार
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने शुक्रवार रात लगभग 5. 50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी की 47वीं बटालियन के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नाटकीय ढंग से छपवा चौक के समीप से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े पांच करोड़ रुपये कीमत का अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया।
यह भी पढ़ें:- ‘नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो पीछे का शीशा देखकर गाड़ी चलाते हैं’
इन दोनों तस्करों के पास से 18,390 रुपये और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसबी अधिकारियों ने ग्राहक बनकर तस्करों से संपर्क साधा था और चरस लेकर छपवा चौक पर आने की बात तय हुई। जब दोनों तस्कर चरस लेकर पहुंचे तो एसएसबी के जवानों ने उन्हें धर दबोचा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या विवाद : मीटिंग में नहीं बनी सहमती, आपस में भीड़ गए मुस्लिम बोर्ड के सदस्य
जब्त चरस का वजन 27 किलो 500 ग्राम है, जो काफी उच्च गुणवत्ता वाली है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस और एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।