जावेद अख्तर का मंदिर-मस्जिद पर बड़ा बयान, कहा- धार्मिक स्थलों पर…
मुंबई। प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार और राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर ने मंदिर और मस्जिद में बजने वाले लाउडस्पीकर को बैन करने के पक्ष में सरकार और मशहूर गायक सोनू निगम के बातों का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने अजान से तमाम परेशानी होने की बात कही थी।
दरअसल, जावेद अख्तर ने बुधवार को ट्वीट कर सोनू निगम के पिछले वर्ष दिए गए लाउडस्पीकर के बयान पर सहमति जताई है। उन्होंने लिखा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि मैं सोनू निगम और उन सभी से पूरी तरह सहमत हूं जिनका मानना है कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर नहीं होने चाहिए’।
जावेद ने कहा कि ना सिर्फ मस्जिद बल्कि रिहायशी इलाकों में भी स्थित किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- संविधान पर बड़े हमले की तैयारी में भाजपा : शशि थरूर
वहीं इस ट्वीट के बाद उनके कई फॉलोअर्स को उनकी यह बात पसंद नहीं आई। इसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:- जब सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहा- राहुल गांधी हैं सबके बॉस
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले सोनू निगम ने सुबह लाउडस्पीकर से होने वाली अज़ान पर आपत्ति जताई थी और उन्होंने कहा था कि उन्हें अज़ान से नहीं लाउडस्पीकर को लेकर आपत्ति है। उस समय काफी विवाद हुआ था और यहां तक की सोनू के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया था।
देखें वीडियो:-