कासगंज हिंसा : इस उम्मीद के साथ आज CM योगी से मिलेगा चंदन का परिवार
कासगंज। गणतंत्र दिवस के मौके पर साम्प्रदायिकता की भेंट चढ़े चंदन गुप्ता का परिवार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा। दोपहर करीब 12.30 चंदन का परिवार मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचेगा जहां सीएम योगी उनसे मुलाक़ात करेंगे। परिवार जन को ये उम्मीद है कि सीएम योगी उनकी मदद ज़रूर करेंगे।
CM से मिलेंगी चंदन गुप्ता की मां और बहन…
चंदन के परिवार में बहन, मां और अन्य सदस्य शामिल हैं। माना जा रहा है चंदन का परिवार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और बचे हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ की मांग करेगा। इसके अलावा पीड़ित परिवार हिंसा पर एक जांच की मांग भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें : जनता को बेहतर स्वास्थ्य देना हमारी प्राथमिकता : सीएम योगी
बता दें कि, 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में साम्प्रदायिक दंगा हुआ। इस दंगे में चंदन नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद जिले में पांच दिनों तक दंगा हुआ। इस मामले में पुलिस ने चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं बीते शनिवार को एसओजी की टीम ने एक और आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। कासगंज हिंसा के बाद से ही राहत कुरैशी फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन आल आउट ने तोड़ी आतंकियों की कमर, सलाउद्दीन को बाहर करने की तैयारी
पुलिस ने इस मामले में अब तक 112 लोगों से ज़्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इलाके पर ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है। फिलहाल यूपी सरकार ने कासगंज हिंसा मामले में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है। रिपोर्ट में कानून व्यवस्था को लेकर पैदा हुई स्थिति, मौजूदा स्थिति और कार्रवाई के बारे में बताया गया है।