ऑपरेशन आल आउट ने तोड़ी आतंकियों की कमर, सलाउद्दीन को बाहर करने की तैयारी

नई दिल्ली। भारतीय सेना सीमा पर लगातार आतंकियों और पाकिस्तानी सेना द्वारा की जाने वाली हर गतिविधि पर न सिर्फ पैनी नजर बनाये हुए है बल्कि मुह तोड़ जवाब भी दे रही है। सीमा की चौकसी के साथ-साथ भारतीय सेना पाक की नापाक हरकतों पर नकेल कसने के लिए उनके सभी मंसूबों पर पानी फेर रही है। कश्मीर घाटी में भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑल आउट ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है।

ऑपरेशन ऑल आउट

आलम ये है कि बड़े सूरमा कहे जाने वाले दहशतगर्द संगठन भी बौखलाए हुए हैं और उनमें आपसी लड़ाई शुरू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर सैयद सलाउद्दीन को हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ पद से हटाने में जुटे हैं। आईएसआई हिजबुल मुजाहिदीन के बड़े कमांडर अमीर खान और इम्तियाज खान को चीफ बनाना चाहती है।

हाफिज सईद और मसूद अजहर ने आईएसआई के बल पर सैयद सलाउद्दीन को कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए यूनाइटेड जेहाद कॉउंसिल (UJC) का चीफ बना रखा था।

गौरतलब हो कि यूजेसी में लश्कर-ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठन शामिल हैं। जिसकी जिम्मेदारी सैयद सलाउद्दीन के पास थी। जिहाद को धर्म बताने वाला आतंक के आका सलाउद्दीन को संगठन ने रिटायमेंट का इशारा कर दिया है।

हिजबुल मुजाहिद्दीन, जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बीच आपसी तनातनी की खबरें भी जोर पकडती जा रही हैं।

भारतीय सेना ने पिछले साल घाटी में हो रहे आतंकवाद से निपटने के लिये ऑपरेशन ऑलआउट का सहारा लिया था जिसके बाद से ही आतंकियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारतीय सेना ने घाटी में दहशत फैलाने वाले आतंकियों की लिस्ट बनाई थी। सेना ने ऑपरेशन ऑलआउट के तहत चुन-चुन कर देशी और विदेशी आतंकियों को ढेर किया था जिसके बाद से ही पाकिस्तान में बैठकर आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के होश उड़े हुए हैं।

इंटेलिजेंट रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर और जैश-मुहम्मद के चीफ ने हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन को हटाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सिफारिश की है।

LIVE TV