NO VIP कल्चर : ट्रैफिक के चलते रुक-रुक के बढ़ा मोदी का काफिला
नई दिल्ली। आम तौर पर जिस रास्ते से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का काफिला गुजरता है उस रास्ते को प्रोटोकॉल के तहत खाली करवा दिया जाता है। पर शनिवार को दिल्ली से एक बेहद दिलचस्प नज़ारा सामने आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला दिल्ली के पटेल मार्ग से गुजर रहा था। ऐसे में वहां की ट्रैफिक नहीं रोकी गई।
यह भी पढ़ें : रिश्वत के आरोप में GST कमिश्नर समेत 9 को CBI ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि शुरुआत से ही केंद्र की मोदी सरकार ‘नो वीआईपी प्रोटोकॉल’ के पक्ष में रही है। इसी के तहत राजधानी दिल्ली में शनिवार को ‘नो वीआईपी कल्चर’ का एक और नज़ारा देखने को मिला।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते साल अप्रैल में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए बड़ा फैसला लिया था। मोदी कैबिनेट ने एक मई से सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगाने का आदेश दिया था। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों सहित किसी भी VVIP के वाहनों पर भी ये नियम लागू होंगे।
यह भी पढ़ें : शिवराज ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, 3 मंत्रियों ने ली शपथ
हालांकि, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपात परिस्थितियों में काम आने वाले वाहनों में लाल बत्ती के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी असम के पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2018’ में शिरकत करने गुवाहाटी पहुंचे हैं। पीएम इस समिट का उद्घाटन करेंगे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi’s convoy seen at Sardar Patel Marg, earlier today, no traffic disruption as convoy passes through. pic.twitter.com/yj8hFtjxOd
— ANI (@ANI) February 3, 2018
Assam: Prime Minister Narendra Modi arrives in Guwahati, to address the inaugural session of Advantage Assam-Global Investors Summit 2018. pic.twitter.com/kMtNFwvoh1
— ANI (@ANI) February 3, 2018