पद्मावत पर बोलें करणी सेना के संरक्षक, ना पीछे हटूंगा ना माफी मागूंगा

नई दिल्लीः फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर रिलीज से एक दिन पहले गुजरात में करणी सेना ने फिर धमकी दी है.

लोकेंद्र सिंह कालवी

सेना चीफ लोकेंद्र कलवी ने कहा, 25 आएगी और चली जाएगी, लेकिन पद्मावत नहीं आएगी. उन्होंने कहा, कल हमने बापू की जन्मस्थली पर प्रार्थना की, हम गांधीजी, मां पद्मावती से माफी मांगते हैं. 25 जनवरी को पद्मावत को नहीं आने देंगे, हिंसा के लिए भंसाली जिम्मेदार है. कालवी ने यह भी कहा कि जनता कर्फ्यू में हिंसा गलत है.

यह भी पढे़ंः  पद्मावतः अलर्ट जारी, जल रहे मॉल हो रहा चक्का जाम

कालवी ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र में 200 गिरफ्तारी हो चुकी है. हम अब नोट नहीं छापने देंगे, मेरी गिरफ्तारी से पहले शायद यह अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस है.

कालवी ने कहा भंसाली साजिश कर रहे हैं, कल करणी सेना के किसी कार्यकर्ता ने पद्मावत फ़िल्म नहीं देखी. कल 38 लोगों में से एक भी करणी सेना से नहीं था, पद्मावत नहीं चलनी चाहिए, हम जनता कर्फ्यू लगाते रहेंगे.

यह भी पढे़ंः #Oscar nominations 2018: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने दी सभी फिल्मों को पटकनी, देखें लिस्ट

उन्होंने दावा किया कि तमाम सरकारें भी फिल्म रिलीज को लेकर चिंतित हैं. मेरी कई मुख्यमंत्रियों से बात हुई. सरकारें स्थिति को समझ रही हैं.

कालवी ने कहा, वह पद्मावत को बैन करने के लिए बापू गांधी से वि‍नती करते हैं कि वह हमें ताकत दें. जिस तरह उन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था वैसे ही हम भी पद्मावत को खदेड़ देंगे.

 

LIVE TV