J&K: पीडीपी-भाजपा की बैठक में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, विधायकों ने काटा बवाल

विधानसभा अध्यक्षजम्मू| जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता के सत्तारूढ़ गठबंधन पीडीपी-भाजपा की एक बैठक में सम्मिलित होने को लेकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया। विरोध जता रहे विधायकों ने अध्यक्ष की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने दी सफाई

पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बैठक रविवार को जम्मू में हुई थी।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की फेम में भारी कमी! कम हुआ लोगों का भरोसा?

गुप्ता ने हंगामे को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा, “वह कोई बैठक नहीं थी। मैं एक रात्रिभोज में शामिल हुआ था और अगर इससे सदन के सदस्य नाराज हैं, तो मैं भविष्य में फिर ऐसा नहीं करूंगा।”

यह भी पढ़ें : बुरे फंसे लालू को सजा सुनाने वाले जज, नहीं मिल रहा रास्ता

इसी बीच, निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने सर्दियों के दौरान दूर-दराज के इलाकों में संपर्क के लिए गुरेज और कारनाक इलाकों में सुरंगों के निर्माण की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

LIVE TV