रानी को सलमान की शादी नहीं बच्चे देखने हैं

मुंबई। अंजाम तक पहुंचने के लिए बिग बॉस का ये सीजन सिर्फ एक हफ्ते दूर का है। शो अपने 14 वां हफ्ता खत्‍म होने को है। आज रात के वीकेंड का वार में रानी मुखर्जी बतौर मेहमान सेट पर पहुंची है। रानी सेट पर अपनी फिल्म हिचकी के प्रोमोशन करने गई थीं।

मेहमान बनकर घर में पहुंची रानी ने काफी मस्‍ती की है। बता दें, शो के इस एपिसोड की शूटिंग कल ही पूरी हो चुकी है। इसे आज टेलिकास्‍ट किया जाएगा। रानी के जाने से पहले घर वालों को कुछ होमवर्क दिए गए थे, जिसे रानी ने आकर देखा और एंजाय किया।

रानी को एंटरटेन करने के लिए घरवालों ने एक दूसरे कंटेस्‍टेंट का रूप अपनाया हुआ था। इस दौरान हिना-शिल्‍पा, आकाश-विकास और लव-पुनीष एक दूसरे के किरदर में थे। सभी ने बसूबी एक दूसरे की नकल बनाई।

घर के सदस्‍यों के अलावा रानी ने होस्‍ट और दोस्‍त सलमान खान के साथ भी खूब हंसी मजाक किया। रानी और सलमान पहले से दोस्‍त है। दोनों साथ में कई फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। शो पर अपनी कमबैक फिल्‍म हिचकी प्रोमोट करने पहुंची रानी ने सलमान की काफी टांग खींची।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो एक्‍टर जिसकी गूंज हॉलीवुड में भी हुई

सलमान मौजूद हों और उनकी शादी का टॉपिक न उठे भला ऐसा कैसे हो सकता है। यहां भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सलमान की शादी का टॉपिक छेड़ते हुए रानी ने कहा कि वह उनकी शादी देखने में‍ बिल्‍कुल भी इंट्रेस्‍टेड नहीं है। रानी ने कहा कि वह तो बस उनके बच्‍चे देखना चाती है। इसपर सलमान ने भी हंसकर कहा कि वह खुद अपनी शादी देखने में इंट्रेस्‍टेड नहीं हैं।

रानी कई साल बाद फिल्‍म हिचकी से पर्दे पर कममबैक कर रही हैं। उनकी फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। हिचकी 23 फरवरी को रिलीज होगी।

 

 

 

 

LIVE TV