थलाइवा का प्रण, तीन साल में वादा नही हुआ पूरा तो दे दूंगा इस्तीफा
नई दिल्ली। दक्षिण के बादशाह व सिने सुपरस्टार रजनीकांत ने राज्य के जनता से कहा है कि अगर वह 2021 के विधानसभा चुनाव में जीतते है। तो तीन साल में जनता से किये वादे पूरा करेंगे अगर नही कर पाये तो वह इस्तीफा दे देंगे।
बता दें साल 2017 में रजनीकांत के राजनीति में पदार्पण करने की अटकलों ने खासा सुर्खियां बटोरीं। लेकिन कोई भी नहीं जानता था कि थलाइवा 2018 का शानदार आगाज राजनीति में दस्तक देने से करेंगे।
यह भी पढ़ें:- सजा से पहले लालू के लिए कई लोगों ने की सिफारिशें, पूछा नेता जी का क्या होगा!
वहीँ 2017 में सुपरस्टार रजनीकांत सिनेमा से लेकर सियासत तक सुर्खियों का हिस्सा बनें, लेकिन बीतें दिनों उन्होंने राजनीति में आने पर मुहर लगा दी है।
प्रदेश के सभी सीटों पर लड़ेंगी ‘रजनी’ की सेना
2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 234 सीटों पर रजनीकांत की चुनाव लड़ेगी। उनकी पार्टी का मार्गदर्शक नारा होगा, अच्छा करो, अच्छा बोलो तो केवल अच्छा ही होगा।
यह भी पढ़ें:- राजनीति के इतिहास में एक ऐसा नेता, जिसनें पैंतीस रुपये के टेलीग्राम से भेजा इस्तीफा
रजनी ने यह भी कहा कि अगर सत्ता में आने के तीन साल के अंदर वो अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाए तो इस्तीफ़ा दे देंगे।
देखें वीडियो:-