बाथरूम से लीक हुआ इस बिग बॉस कंटेस्‍टेंट का वीडियो

महक चहल का बाथरूम वीडियोमुंबई। बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्‍टेंट और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस महक चहल का बाथरूम वीडियो लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर महक का ये वीडियो लीक होते ही वायरल होना शुरू हो गया है। वीडियो लीक होते ही महक रातों रात सुर्खियों में आ गई हैं।

किसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस या सेलिब्रिटी का ऐसा वीडियो वारल होना अब आम बात हो गई हैं। महक से पहले कई एक्‍ट्रेस के साथ ऐसा हो चुका है। कभी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल फ्रंट की वजह से महक अक्‍सर खबरों में आती रहती हैं।

बीते कुछ दिनों से महक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निर्दोश’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्‍म ‘निर्दोश’ में महक अपने बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में अश्मित और महक के अलावा अरबाज खान लीड किरदार में हैं।

फिल्म रिलीज को कुछ ही हफ्ते बचे हैं। अब अचानक के महक चहल का बाथरूम वीडियो लीक होने की खबर ने सबको चौंका दिया है। इस वीडियो के वारल होने के बाद से महक के गुस्‍से का पारा भी सातवें आसमान पर है।

यह भी पढ़ें: डेब्‍यू करने को तैयार माधवन, आते ही रोक देंगे सांसे

हालांकि ये बाथरूम वीडियो फिल्‍म के सीन का हिस्‍सा है। लेकिन इसके लीक हो जाने से फिल्म की टीम और खासकर महक बहुत नाराज हैं। महक के मुताबिक, इस सीन को कम से कम लोगों की मौजूदगी में शूट किया गया था। लीक होके बाद टीम उस शख्‍स की तलाश में है जिसने ऐसा किया है।

महक ने पहली बार ऐसा सीन शूट किया है। इससे पहले वह कभी ऐसे अंदाज में नजर नहीं आई हैं। यही वजह है कि सीन का ऐसे लीक हो जाने की वजह से महक काफी नाराज हैं।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जुमांजी 2 ने बनाई पकड़, किया करोड़ों का कलेक्शन  

हाल ही में, वेबसीरीज ‘रागिनी एमएमएस रिटनर्स’ के इंटीमेमेट सीन भी ऐसे ही लीक हो गए थे। जिसके बाद एकता कपूर बेहद नाराज हुई थीं।

अश्मित और महक दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि दोनों ही अलग अलग सीजन में नजर आए थे। अश्मित बिग बॉस के चौथे सीजन में थे वहीं महक पांचवें सीजन की कंटेस्‍टेंट थी। महक शो की रनर-अप भी थीं। इनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘निर्दोश’ 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV