गोरखपुर में पर्यटन पुलिस तैनात, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

पर्यटन पुलिसगोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर से गोरखपुर पर्यटन पुलिस के मोटरसाईकल व साईकल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खासतौर पर पर्यटकों की मदद के लिए गठित पर्यटन पुलिस में के 12 दस्तों में से प्रत्येक दस्ते में दो पुलिसकर्मी हैं।

अब सात बाइक और चार साइकिल दस्तों वाली ये पुलिस गोरखनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, तारामंडल सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ें:- वनटांगियां किसानों से मिले सीएम योगी, कहा- सूबे के सभी गांवों मिलेगी बुनियादी सुविधाएँ

मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया

कि सिविल पुलिस से अंग्रेजी बोलने में सक्षम युवा और स्मार्ट पुलिसकर्मियों को पर्यटन पुलिस में तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी गोरखनाथ मंदिर के मुख्य मंदिर, गेटों के आसपास, तारामंडल, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेंगे। ये पर्यटकों को पम्फलेट देंगे।

इन पम्फलेट्स में महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी के अलावा गोरखपुर में ठहरने के उचित स्थानों, होटलों, ट्रेनों की समयसारिणी, बसों और वायुसेवा के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। पर्यटन पुलिस किसी भी संकट की स्थिति में पर्यटकों की पूरी मदद करेगी।

यह भी पढ़ें:-नए साल की पार्टी से वापस लौट रहे 200 उत्पातियों को किया गया गिरफ्तार

पर्यटकों के चोरी या किसी अन्य आपराधिक घटना के शिकार होने की स्थिति में पर्यटन पुलिस सिविल पुलिस की मदद से उन्हें सहायता देगी।

LIVE TV