सैकड़ों की भीड़ में भी रोबोट करेगा अपराधियों की पहचान, सूंघ के लगाएगा विस्फोटकों का पता
नई दिल्ली। इस बार का नया साल थोड़ा अलग होने वाला है। क्योंकि इस बार हैदराबाद में नए साल का स्वागत एक रोबोकॉप करने वाला है। जी हां, इसकी शुरुआत एक स्टार्ट अप कंपनी करेगी, जो सैकड़ों लोगों की भीड़ में से अपराधियों को पहचानकर पुलिस में इंफॉर्म करेगा साथ ही आसपास मौजूद विस्फोटक का भी पता लगाएगा।
बता दें कि इस साल के अंत में यानी की 31 दिसंबर की रात से ये रोबोट हैदराबाद के व्यस्त जुबली चेकपोस्ट चौराहे पर तैनात हो जाएगा। ये लोगों से हाथ मिलाएगा और उन्हें बाय-बाय भी करेगा। इतना ही नहीं रोबो में लगी टच स्क्रीन का इस्तेमाल करके लोग इमरजेंसी में पुलिस को बुला सकते हैं।
यह भी पढ़ें-इस एप के इस्तेमाल से आप होंगे गायब, ढूंढते रह जाएंगे लोग
हांलकि अभी रोबो का ट्रायल वर्जन ही तैयार किया गया है। इसका फाइनल वर्जन 6 महीने बाद तैयार हो जाएगा। इसे दुनिया का दूसरा मानव की तरह काम करने वाला रोबोट होने का दावा किया जा रहा है। इस रोबोकॉप में अभी आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और ज्यादा विकसित करने की गुंजाइश है। लेकिन कंपनी का दावा है कि अगले 6 महीनों में व्यवहारिक कमियों को दूर कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस प्रो नोटबुक की बिक्री शुरू, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
आपको बता दें कि पहला रोबोकॉप फ्रांस में तैयार किया गया और उसे दुबई में तैनात किया गया था। साथ ही कंपनी के सीएमडी पीवी कृष्णा का कहना है कि रोबो के फाइनल वर्जन में 50 मीटर तक भीड़ में से चेहरों की पहचान करने की क्षमता विकसित कर ली जाएगी। इसके अलावा 250 मीटर की दूरी तक मौजूद विस्फोटकों को रोबोकॉप सूंघने में सक्षम होगा और विस्फोटक को निष्क्रिय भी कर सकेगा।