इस एप के इस्तेमाल से आप होंगे गायब, ढूंढते रह जाएंगे लोग
नई दिल्ली। जापान जल्द ही एक ऐसे एप्लीकेशन(एप) को लॉन्च करने जा रहा है जिसको इस्तेमाल करके आप भी मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाएंगे। जी हां, जापान के एक डेवलपर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि हम एक ऐसे एप्लीकेशन पर काम कर रहे हैं, जो कि फोटो और वीडियों से लोगों के सिर को गायब कर देगा मतलब की अदृश्य कर देगा।
बता दें कि गेम डिवेलपमेंट कंपनी ViRD के सीईओ और ऐप डेवलपर काजूया नोशिरो ने अपने फेस (ज्यादातर हिस्सा) का एक शॉर्ट वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। हालांकि, उनका चेहरा अभी पूरी तरह गायब नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस प्रो नोटबुक की बिक्री शुरू, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
इस वीडियो में नोशिरो के सिर के ऊपरी और बगल का कुछ हिस्सा अभी नजर आ रहा है। साथ ही, वीडियो में उनकी आंखों और मुंह वाले हिस्से के निशान दिख रहे हैं।
वहीं नोशिरो ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स को बताया कि उन्होंने एक ऐप बनाया है। नोशिरो कहना है कि आप कुछ तरीकों से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-नए साल पर क्वालकॉम देगी यूज़र्स को तोहफा, लांच करेगी ‘स्नैपड्रैगन 670’
साथ ही उनका कहना है कि अगर आपको किसी फिल्म में कोई एक्टर या एक्ट्रेस पंसद नहीं है, तो आप उसके चेहरे को भी एडिट कर सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऐप कितना और किस तरह से उपयोगी होगा।
देखें वीडियो-
iPhoneXで顔だけ光学迷彩っぽくなるやつできた pic.twitter.com/aPXJcHi8Y4
— のしぷ (@noshipu) December 27, 2017