31 को थलाइवा करेंगे सबसे बड़ी घोषणा, जाता हुआ साल करेगा सरप्राइज

रजनीकांतमुंबई। रजनीकांत के फैंस इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म रोबोट के सीक्‍वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतने सालों से फिल्‍मों के जरिए सबको अपना दीवाना बना चुके रजनीकांत अब अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। कुछ दिन बाद ही रजनीकांत इस नई पारी से जुड़ी बड़ी घोषणा करने वाले हैं।

रजनी इन दिनों चेन्नई में हो रहे 6 दिवसीय राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में शरीक हुए हैं। 26 दिसंबर से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 31 दिसंबर तक चलने वाला है। इस दौरान रजनीकांत अपने फैंस से मिलेंगे। आज कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने अपने भाषण में बताया है कि वह 31 दिसम्बर को राजनीति में शामिल होने के बारे में फैसला करने वाले हैं।

रजनीकांत के मुताबिक, ‘मैं राजनीति में नया नहीं हूं। हालांकि, थोड़ा लेट जरूर हूं। मेरी एंट्री ही जीत के बराबर है। मैं 31 दिसम्बर को राजनीति में एंट्री का ऐलान करुंगा।’

इस घोषणा के बारे में सुनते ही फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। फैंस को उम्‍मीद है कि उनके थलाइवा रजनीकांत जल्‍द ही राजनीति में शामिल होने वाले हैं। रजनीकांत पर को बेइंतेहा प्‍यार कने वालों को पूरी उम्‍मीद है कि वह राजनीति के लिए परफेक्‍ट रहेंगे।

यह भी पढ़ें : तस्वीर शेयर कर इलियाना ने दिया झटका, कर ली शादी!

रजनीकांत ने बताया कि, ‘मैंने अपने फैन्स से पहले से मिलने की योजना बनाई हुई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि जब जयललिता ने मुझसे मेरे घर में मुलाकात की, तब मैं विनम्र हो गया था।’ यहीं पर रजनी ने फिल्मकार बालचंदर को श्रद्धांजलि भी दी है।

यह भी पढ़ें : ना पंजाबी, ना बॉलीवुड इस गाने ने मचाई धूम, बन गया करोड़ों की पहली पसंद  

इससे पहले भी रजनीकांत अपने फैंस से मुलाकात की थी। थलाइवा और फैंस की ये मुलाकात मई के महीने में हुई थी। उस दौरान भी खबर आई थी कि वह राजनीति में आने वाले हैं। उन्होंने यह कहकर उम्‍मीदों को जिंदा रखा था कि “अगर भगवान की इच्छा होगी तो भविष्य में मैं राजनीति में प्रवेश कर सकता हूं।”

31 दिसंबर को रजनीकांत कौन सी बड़ी घोषणा करने वाले है ये जानने के लिए लोग अभी से बेसब्र हो गए हैं।

LIVE TV