तस्वीर शेयर कर इलियाना ने दिया झटका, कर ली शादी!

इलियाना डीक्रूज की शादीमुंबई। बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस इन दिनों सरप्राइज देने की होड़ में जुट गई हैं। पहले अनुष्‍का शर्मा ने दूर देश में शादी कर सबको झटका दे दिया था। अब इलियाना डीक्रूज की शादी की खबर से हर कोई सकते में है।

इस साल बॉलीवुड हसीनाओं की शादी की खबर सुनकर लोग जितने खुश नहीं हुए उससे ज्‍यादा तो शॉक हुए हैं। अनुष्‍का शर्मा ने तो फिर भी शादी करने के बाद इसकी जानकारी दी थी। लेकिन इलियाना डीक्रूज ने तो वो भी जरूरी नहीं समझा।

जिस तरह अनुष्‍का ने अपने प्‍यार विराट कोहली को ही अपना हमसफर बनाया है। उसी तरह इलियाना ने भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही शादी की है। हालांकि इस बात को भी इलियाना ने अपने फैंस के सामने अलग तरीके से रखा है। उन्‍होंने सीधे तौर पर अपनी शादी का खुलासा नहीं किया है।

इलियाना ने फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन ने शादी की है। इलियाना और एंड्रयू लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। एक दूसरे को डेट कर रहा ये कपल लिवइन रिलेशन में था। कुछ महीनों पहले इलियाना और एंड्रयू की किस करते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

यह भी पढ़ें: अक्षय ने क्रिसमस पर दिया फैंस को गिफ्ट, शेयर किया ‘द पैडमैन सॉन्ग’

क्रिसमस से दो दिन पहले इलियाना ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में भले ही इलियाना साफ नहीं नजर आ रही हैं लेकिन इसके कैप्‍शन के जरिए उन्‍होंने अपनी शादी के बारे हिंट जरूर किया है।

यह भी पढ़ें: मिस्टर इंडिया जितेश करना चाहते हैं बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर एंट्री

तस्‍वीर में उन्‍होंन क्रिसमस के समय को अपना फेवरेट टाइम बताया है। इसके अलावा कैप्‍शन में उन्‍होंने तस्‍वीर को क्रेडिट देते हुए लिखा है, ‘फोटो बाय हबी एंड्रयू नीबोन’।

इलियाना और अनुष्‍का के अलावा भी कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस चोरी-छिपे शादी कर चुकी हैं। खबरों के मुताबिक 2018 में ही सोनम कपूर भी अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं।

 

 

This ❤️

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on Nov 13, 2016 at 9:40am PST

Love is all you bloody need. ♥️

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on Sep 21, 2017 at 6:21am PDT

 

Home ♥️

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on Sep 19, 2017 at 5:14am PDT

LIVE TV