ना पंजाबी, ना बॉलीवुड इस गाने ने मचाई धूम, बन गया करोड़ों की पहली पसंद
मुंबईः इस साल कई गाने आए, कुछ ने धमाल मचाया तो कुछ यूं ही निकल गए. पंजाबी हो या बॉलीवुड गाने सबने अपना जलवा बरकरार रखा. लेकिन इस भोजपुरी गाने ने यू-ट्यूब पर तहलका मचाया हुआ है. इस गाने को सिंगर-एक्टर रितेश पांडे और खुशबू तिवारी केटी ने गाया है
ये गाना किसी फिल्म का नहीं है. इस गाने को तीन ही महीने में 3,060,783 व्यूज मिल हैं. वीडियो को वेब म्यूजिक ने 9 सितंबर 2017 को रिलीज किया है.
ये भोजपुरी गाना यू ट्यूब पर इन दिनों काफी हिट हो रहा है, जिसके बोल हैं पियवा से पहिले हमार रहलू. इस गाने को अबतक तींन करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है और 15 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं.
यह भी पढ़ेंः तस्वीर शेयर कर इलियाना ने दिया झटका, कर ली शादी!
खास बात यह है कि इस गाने की धुन की ही तरह कई अन्य भोजपुरी गाने भी बन चुके हैं जिन्हें फिल्मों में फिल्माया गया है.
इस गाने के सिंगर रितेश ने कई एलबम मार्केट में आ चुके हैं. रितेश पांडे भोजपुरी गानों के लिए अब एक नया नाम है, जिनकी आवाज और स्टाइल लोगों को पसंद है.