गुजरात में ‘राम-लखन’ की वापसी, विजय रूपाणी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
गांधीनगर।गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी ने शपथ ले ली है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रूपाणी दूसरी बार गुजरात की सत्ता संभालेंगे। उनके साथ गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में नितिन पटेल सहित 19 मंत्रियों ने शपथ ली है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया। गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर हुआ।
इस समारोह में योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, देवेन्द्र फणनवीस और मनोहर पर्रिंकर समेत 18 राज्यों के सीएम मौजूद रहे। समारोह में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।
इनके साथ कैबिनेट मंत्री के तौर पर भुपेन्द्रसिंह चुडासमा, आरसी फालदू, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, गनपत वसावा, जयेश रादडिया, दिलीप ठाकोर और ईश्वर भाई परमार ने शपथ ली।
वहीं, रूपाणी सरकार में राज्यमंत्री के तौर पर प्रदीप सिंह जडेजा, जयद्रथ सिंह परमार, पत्रकार रमनलाल नानुुभाई, परषोत्तम सोलंकी, ईश्वर सिंह पटेल, अहिरभाई, किशोर कनानी, बचू भाई खाबड और देवा विधावरी ने शपथ ली है।
Prime Minister Narendra Modi waves to crowd gathered on his way from the airport in Ahmedabad pic.twitter.com/uXJ3u0UBhP
— ANI (@ANI) December 26, 2017
राज्य का जिम्मा एक बार फिर से पीएम मोदी के ‘राम-लखन’ (विजय रूपाणी और नितिन पटेल) के कंधो पर है।
भारतीय जांबाजों ने लिया 4 शहीद जवानों का बदला, LoC पार कर मारे 3 पाकिस्तानी सैनिक
गौरतलब है कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी।
इससे पहले, रुपाणी और नितिन पटेल को क्रमशः विधायक दल का नेता और उपनेता चुना गया था। नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल ओ.पी.कोहली से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया था।
हाफिज सईद ने लाहौर में खोला एमएमएल पार्टी का कार्यालय
शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने गांधीनगर को किले में तब्दील कर दिया गया। शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों को मंगलवार दोपहर तक आम लोगों के लिए बंद हैं। हेलिपैड ग्राउंड में तीन मंच बनाए गए थे। एक शपथ ग्रहण के लिए, एक वीवीआईपी के लिए और तीसरा धार्मिक संतों के लिए। शपथ ग्रहण के बाद रुपाणी प्रधानमंत्री मोदी और हाई प्रोफाइल गेस्ट के लिए लंच का आयोजन होगा।