अंतरिक्ष में बसे फाइव स्टार होटल से देखिए धरती, किराया सुन उड़ जाएंगे होश

अंतरिक्ष में होटलमास्को। घूमने के शौक़ीन अमीरों के लिए एक ऐसा पांच सितारा होटल तैयार किया जा रहा है, जोकि अपने जैसे पहला होगा। यह होटल हमारी पृथ्वी पर नहीं बल्कि अंतरिक्ष में मौजूद होगा। इस होटल के बारे में सुनकर आपको बड़ा ही मजा आ रहा होगा, लेकिन सारी सुख सुविधाओं से लैस इस होटल में सिर्फ अमीरों को एंट्री मिलेगी। इसकी वजह इस होटल का किराया है।

कभी सोचा है? रेलवे स्टेशनों पर क्यों लिखा होता है जंक्शन, टर्मिनस और सेंट्रल

मिरर डॉट को यूके की खबर के मुताबिक रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक फाइव स्टार होटल बनाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसकी वजह टूरिस्ट को मानव निर्मित सैटेलाइट की सैर कराना और अंतरिक्ष से पृथ्वी का मनमोहक दृश्य दिखाना होगा।

होटल के लग्जरी ऑर्बिटल सुइट में चार प्राइवेट कैबिन होंगे, जिनमे से प्रत्येक कैबिन दो क्यूबिक मीटर का होगा। इसके अलावा होटल में 16 इंच वाली एक बड़ी खिड़की के साथ लाउंज एरिया भी होगा।

जब ठण्ड में कंपकपाने लगा एटीएम, उढ़ाया गया कंबल

खिड़की से लोग पृथ्वी को देख सकेंगे और एक प्रोफेशनल की मदद से स्पेस वॉक भी कर सकेंगे।

शराब से लेकर सिगरेट तक सब छुड़ाएगा ‘ई-झोला’, जानिए कैसे

कितना पैसा देना होगा?

खबर के मुताबिक लोगों को एक से दो हफ्ते तक होटल में रुकने के लिए $40 मिलियन (लगभग 2560800000 रुपये) देने होंगे। वहीं एक महीने तक रुकने या स्पेस वाक करने के लिए $20 मिलियन अलग से देने होंगे। इस वजह से इस होटल को सिर्फ बेशुमार पैसे वालों के लिए ही माना जा रहा है।

LIVE TV