शराब से लेकर सिगरेट तक सब छुड़ाएगा ‘ई-झोला’, जानिए कैसे

ई-झोलानई दिल्ली। लोगों को उनकी बुरी आदतों जैसे शराब पीना, धूम्रपान, गुटखा खाना, और झूठ बोलना आदि से छुटकारा दिलाने के लिए ई-झोला लांच हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि इन बुरी आदतों से भला एक झोला कैसे निजात दिला सकता है? तो आज आपको ई-झोला से जुड़ी तमाम रोचक बातों के बारे में बताते हैं, जिनको जानकर आप आसानी से अपनी या अपनों की बुरी आदतों का समाधान कर सकते हैं।

कान खुदवाने से लेकर डांस तक खिला सकते हैं जेल की हवा, जानिए ऐसे ही 5 सख्त कानून

ई-झोला एक वेब पोर्टल है, जिसे बागलकोट के ऐतिहासिक चित्तरंगी संस्थान मठ के मठाधीष डॉ महंतश्री स्वामीजी ने लांच किया है। इस वेब पोर्टल का मकसद लोगों की खराब आदतों को जड़ से ख़त्म करना है।

इस पोर्टल को खोलने के लिए बीवीवी इंजिनियरिंग कॉलेज के अधिकारी शंकर गौड़ा पाटिल, डॉ अशोका अलुरु और उदय कुमार पुराणिका ने स्वामीजी की मदद की है।

ई-झोला को शंकर गौड़ा के छात्र दिनेश ने डिजाईन किया है।

बता दें कि दिनेश ने देश के टॉप दस स्टार्टअप्स में से एक बनाया है।

कैसे आएगा काम?

ई-झोला नामक इस पोर्टल में मठ का इतिहास और स्वामीजी के भाषण मिलेंगे। इसके अलावा आपको पोर्टल में एक तस्वीर दिखेगी, जिसमे स्वामीजी ई-झोले बंद कर रहे हैं, बस आपको इसी झोले में अपनी बुरी आदतें डालनी हैं। इसके अलावा जल्द ही स्वामीजी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी लोगों को बुरी आदतें छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

LIVE TV