भारत के बाद कंबोडिया की सैर कर रहे डगलस और जीटा जोंस

डगलस और जीटा जोंसमुंबई। लोकप्रिय हॉलीवुड दंपति माइकल डगलस व कैथरीन जीटा जोंस भारत में अपनी छुट्टियां बिताने के बाद कंबोडिया पहुंच गए हैं। दोनों दंपति अपने बच्चों डायलन माइकल व कैरिस जीटा के साथ छुट्टी बिताने भारत आए थे। जीटा जोंस (48) ने इंस्टाग्राम पर रविवार को डगलस के साथ भोजन का आनंद उठाते हुए एक तस्वीर साझा की।

जोंस ने तस्वीर के साथ लिखा, “कंबोडिया पहुंचे। क्रूज पर सूर्यास्त व एक कप चाय के साथ कुछ केक का आनंद ले रही हूं।”

जीटा-जोंस ने फिल्म ‘शिकागो’, ‘द टर्मिनल’ व ‘ब्रोकेन सिटी’ में अभिनय किया है। वह अपने परिवार के साथ बीते हफ्ते भारत में थीं।

अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें व वीडियो साझा किए थे।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial:  देश के लिए छोड़ी पत्‍नी, उसूलों की वजह से टूटी सांस

जीटा ने शनिवार को ‘भारत में जीवन’ शीर्षक से एक वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने अपनी छुट्टियों की सभी तस्वीरें साझा की थी।

उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘मेरा परिवार व भारत में अन्य जीवन’, जो भारत की विविध परंपराओं व संस्कृति को दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: लीक हुआ रागिनी का नया इंटीमेट सीन, तीसरी बार होगी शूटिंग

जीटा-जोंस व डगलस ने अपनी छुट्टियों के दौरान ताजमहल का दीदार किया और जयपुर की गलियों में घूमे और वन्य जीवों को देखा।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा कि भारत भ्रमण उनका सपना था।

डगलस (73) ने ‘वन फ्लू ओवर द कक्कूज नेस्ट’, ‘वाल स्ट्रीट’, ‘सॉलिटरी मैन’ व ‘द अमेरिकन प्रेसीडेंट’ में काम किया है।

 

 

At the Taj Mahal with the three other “Wonders of the World” in my life❤️

A post shared by Catherine Zeta-Jones (@catherinezetajones) on Dec 19, 2017 at 5:39am PST

 

My family and other life in India.

A post shared by Catherine Zeta-Jones (@catherinezetajones) on Dec 22, 2017 at 10:05am PST

LIVE TV