CWC मीटिंग के बाद राहुल के तेवर गरम… निशाने पर पीएम मोदी, घेरे में राफेल डील-जय शाह

राहुल गांधीनई दिल्ली। पार्टी की अध्यक्षता संभालने के बाद राहुल गांधी पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में शामिल हुए। कमेटी की मीटिंग शुक्रवार को पार्टी हेडक्वॉर्टर में हुई। मीटिंग के दौरान गुजरात हिमाचल चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। सभी पार्टी नेताओं ने हार के बावजूद कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को सराहा। बता दें कि 2012 के असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस ने 61 सीटें जीती थीं। इस बार कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं। यानी पहले से 16 ज्यादा।

मीटिंग के बाद राहुल मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लिया। वहीं उनसे पूछे गए सवालों पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

आदर्श घोटाला : पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को बड़ी राहत, नहीं चलेगा मुकदमा

खबरों के मुताबिक़ राहुल ने कहा- हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे। जिनका कोई भी जवाब नहीं दिया गया।

अपनी बातों में उन्होंने एक बार फिर अमित शाह के बेटे और जीएसटी पर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने कहा, “जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते?”

राहुल इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा, “आज 2G मामले का सच सबके सामने आ गया है। अगर आप गुजरात के मोदी मॉडल को देखें तो ये पूरा झूठ ही है। हम जब गुजरात गए तो लोगों ने कहा कि वहां तो कोई मॉडल ही नहीं है। लोगों ने हमें ये भी बताया कि वहां सिर्फ लोगों के हक छीने जा रहे हैं।”

गुजरात : आरएसएस कार्यकर्त्ता से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का ‘विजय’ सफरनामा

राहुल ने आगे कहा कि 15 लाख रुपए हर किसी के बैंक अकाउंट में देने का वादा मोदी सरकार ने किया था। क्या हुआ? सच्चाई ये है कि वो सिर्फ झूठ बोलते हैं।

बता दें राहुल और सोनिया के अलावा इस मीटिंग में मनमोहन सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और बाकी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर्स भी शामिल हुए।

देखें वीडियो :-

LIVE TV