गुजरात और हिमाचल में जीत से गदगद पीएम मोदी, जनता को दिया श्रेय
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली लगातार छठी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। पीएम मोदी ने इस जीत को गुजरात की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह विकास की जीत है।
गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत
हिमाचल चुनाव : सुजानपुर सीट के लिए लड़ रहे गुरू को मिली चेले से हार
पीएम ने लिखा जय जय गरवी गुजरात!।
इसके बाद पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी मिली जीत पर बीजेपी को ट्वीट कर बधाई दी।
पीएम मोदी ने लिखा हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की भव्य जीत हुई।
गुजरात में इस ‘अंधविश्वास’ से हुई BJP की जीत, 45वें साल भी सही साबित
गुजरात और हिमाचल में बीजेपी को मिली जीत पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि देश की जनता अभी भी कांग्रेस को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है।
गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी की जीत और हार पीएम मोदी की प्रतिष्ठा के साथ जुड़ गई थी। इसके अलावा इन चुनावों को 2019 लोकसभा चुनाव के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा था कि इससे भाजपा का भविष्य निर्धारित होगा।