गुजरात में इस ‘अंधविश्वास’ से हुई BJP की जीत, 45वें साल भी सही साबित

गुजरातनई दिल्ली। गुजरात में अभी भी पीएम मोदी का जलवा बरकरार है। इसके बीच ख़ास बात ये है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत से वलसाड सीट से जुड़ा एक रोचक मिथ पिछले 9 बार की तरह 10वीं बार भी सही साबित हुआ है।

‘PM मोदी को हराने’ गुजरात की इस सीट से खड़ी थी ये ‘मॉडल’, बुरी तरह हारी

भाजपा ने वलसाड सीट से भरतभाई पटेल को मैदान में उतारा था और उन्होंने भारी जीत दर्ज की और बीजेपी गुजरात में पांचवीं बार सरकार बनाने जा रही। आपको बता दें कि इस सीट से एक अजीब सा ‘विश्वास’ जुड़ा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि जो पार्टी यह सीट जीतती है, वह पार्टी गुजरात में सरकार बनाती है। 1975 के बाद से ही चुनाव के परिणाम इस अंधविश्वास को सही साबित करते आए हैं। इस बार के चुनाव में भाजपा की ओर से भरतभाई पटेल और कांग्रेस से नरेंद्रकुमार टंडेल चुनावी मैदान में थे।

1-  1975 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन के उम्मीदवार केशव रतनजी पटेल ने जीत दर्ज की तो कांग्रेस ने भारतीय जनसंघ के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी।

2- 1980 में कांग्रेस के दौलतभाई नाथुभाई देसाई इस सीट पर जीते तो गुजरात में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी।

3- 1985 में भी कांग्रेस के उम्मीदवार बरजोरजी कावासजी पार्दीवाला जीते तो तीसरी बार कांग्रेस सत्ता में आई।

4- 1990 में भाजापा के दौलतभाई देसाई यहां से चुनाव जीते। भाजपा ने जनता दल की मदद से सरकार बनाई।

जारी हुई अमीर राज्यों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर विकसित गुजरात

5- 1995 में, दौलतभाई फिर से इस सीट पर जीते तो भाजपा ने केशुभाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात में सरकार बनाई।

6- 1998 में दौलतभाई देसाई ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की और फिर केशुभाई ने भाजपा का नेतृत्व किया।

7- 2002 में दौलतभाई देसाई ने फिर वलसाड सीट जीती और भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में सरकार बनाई।

8- 2007 में भाजपा के उम्मीदवार दौलतभाई देसाई लगातार पांचवीं बार चुने गए और बीजेपी ने चुनाव जीता।

9- 2012 में भाजपा ने यहां अपना उम्मीदवार बदला। भरतभाई पटेल को वलसाड सीट से उतारा और वे चुनाव में जीते।

10- 2017 में भरतभाई पटेल ने इस सीट पर जीत हासिल की तो गुजरात में फिर भाजपा की सरकार बनी।

LIVE TV