योगी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, जनता को मिली बड़ी सौगात

अनुपूरक बजटलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सोमवार को शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने 2017-18 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। यह बजट 11388.17 करोड़ रुपये का है। बजट में मेडिकल कलेजों के लिए 425 करोड़ अवंटित किए गए हैं। बजट में अंतरष्ट्रीय बौद्घ संस्थान के लिए 1.3 करोड़ तथा दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 58 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण के लिए तथा गन्ना के भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये सरकार ने बजट में दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- कॉलेज परिसर में 45 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, प्रबंधन पर तस्करी का आरोप

योगी सरकार ने बजट में जेलों में बिजली बिल के भुगतान के लिए 7 करोड़, एटीएस, एसटीएफ समेत पुलिस महकमे के लिए 164 करोड़, मेडिकल कलेजों के लिए 425 करोड़, नागरिक उड्डयन विभाग को 200 करोड़ तथा स्वच्छ भारत मिशन में 522 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

योगी सरकार की बहुप्रतिक्षित योजना कैलाश मानसरोवर भवन के लिए करीब 11 करोड़, चित्रकूट में रामघाट समेत पर्यटन स्थलों के लिए 12 करोड़, बनारस में विश्वनाथ मंदिर मार्गो के निर्माण के लिए 40 करोड़, अल्पसंख्यकों के लिए 84 करोड़ और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1125 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

यह भी पढ़ें:-UP : उपचुनाव में टूटा सपा और कांग्रेस का महागठबंधन, उतारे अलग-अलग उम्मीदवार

बता दें भाजपा सरकार विधानमंडल के दोनों सदनों में अनुपूरक बजट लाकर विकास योजनाएं के लिए धनराशि का इंतजाम करेगी। इससे जहां कई केंद्रीय योजनाओं को गति मिलेगी, वहीं कुछ नई योजनाओं के लिए भी वित्तीय प्रावधान किया जाएगा।

LIVE TV