ये क्या! इस काम के लिए भी लागू कर दिया आधार कार्ड

आधार कार्डपणजी: देश में सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार की अनिवार्यता के बाद आधार कार्ड का एक नया और हैरान करने वाला इस्तेमाल सामने आया है। जैसा की हम सब जानते हैं कि आधार हमारी पहचान का एक ख़ास प्रमाण पत्र है। जो एक फोटो-एड्रेस आईडी के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसलिए गोवा में अगर आप किसी महिला से ‘पेड़ शारीरिक संबंध’ बनाना चाहते हैं तो आपके पास आधार होना अनिवार्य है।

‘नतीजे से पहले हैकिंग की तैयारी में BJP, उतारी 140 इंजीनियरों की टीम’

गोवा के कई दलालों ने ‘पेड सेक्स’ के लिए आधार की अनिवार्यता की बात कही है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली के कुछ लड़कों ने दलाल को फोन करके लड़कियों की मांग की।

दरअसल, हाल ही में दिल्ली के कुछ लड़के पार्टी करने गोवा पहुंचे थे। वहां जाकर उन्होंने एक दलाल को फोन किया और चार लड़कियों की मांग की। दलाल ने होटल का पता पूछा और अपना रेट बताकर लड़कियों का पहुंचाने का वादा किया।

लड़कों ने बताया कि कुछ ही देर में दलाल का वापस फोन आता है और मांग की कि सभी लड़के अपने आधार कार्ड की एक फोटो वॉट्सऐप पर भेजें। दलाल का ये कहना काफी चौंकाने वाला था क्योंकिं इस तरह की मांग पहले कभी नहीं की गई थी। इस बात को सुनकर लड़कों को काफी हैरान हुई।

लखनऊ के हजरतगंज में पूर्व BJP विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

पुलिस के डर से आधार हुआ अनिवार्य

लड़कों के पूछने पर दलाल ने कहा कि वो इस बात की तसल्ली करना चाहता है कि कहीं आप पुलिस तो नहीं है। लड़कों के कई बार कहने के बाद भी दलाल ने बात नहीं मानी। क्योंकि दलाल को पुलिस के हाथों पकड़े जाने का डर रहता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, गोवा में राज्य पुलिस, देह व्यापार के धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाना चाहती है। पुलिस से बचने के लिए दलाल आधार कार्ड मांग रहे हैं। वो किसी भी तरह का कोई खतर नहीं उठाना चाहते हैं।

LIVE TV