लखनऊ के हजरतगंज में पूर्व BJP विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

हजरतगंजयूपी। लखनऊ के हजरतगंज में पूर्व बीजेपी के पूर्व प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी (28) को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी।

वह कसमण्डा अपार्टमेंट में अपने ममेरे भाई के साथ बैठा बातें कर रहा था। इसी बीच एसयूवी से आए बदमाशों ने वैभव को बातचीत के बहाने बाहर बुलाया।

इस दौरान बदमाशों और वैभव में कहासुनी होने लगी जिसके बाद उन्होंने वैभव पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक की मौत हो गई, वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। जिप्पी तिवारी डुमरियागंज से बीजेपी विधायक रह चुके हैं।

यूपी की राजधानी के पॉश इलाके में गोली चलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि ये पूरा इलाका सीसीटीवी से लैस है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें-राहुल की ताजपोशी कांग्रेस के वंशवाद का उदाहरण : दिनेश शर्मा

लहूलुहान वैभव अपार्टमेंट की पार्किंग में पड़ा तड़पता रहा लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। बाद में आदित्य ने पूर्व विधायक को फोन करके घटना की सूचना दी। जिसके बाद वैभव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन अभय प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि वैभव को कुछ लोगों ने कसमंडा हाउस स्थित उनके आवास से नीचे बुलाया और उनके बीच बातचीत के दौरान विवाद हो गया और उन्हें गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बिल्डर का हत्यारा

मालूम हो कि यह घटना जिस जगह हुई वह विधान भवन से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है और इस समय विधानमंडल का शीत सत्र चल रहा है।

LIVE TV