हार्दिक के सहयोगी पीयूष पटेल की जोरदार पिटाई, भाजपा ने कराया हमला?

वड़ोदरा : गुजरात में गुरुवार को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है. राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर जुबानी हमला थम गया है. सभी नेता डोर टू डोर प्रचार करने में व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी घटना हुई है. बीती रात हार्दिक पटेल के करीबी तथा दभोई विधानसभा सीट से पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक पीयूष पटेल पर हमला होने की बात सामने आई है.

पीयूष पटेल पर हमला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, पीयूष पटेल पर यह हमला तब हुआ जब वो अपने विधानसभा क्षेत्र दभोई में देर रात लोगों से मिल कर वापस लौट रहे थे. उनका आरोप है कि चार-पांच लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया. ये सभी लोग भाजपा से जुड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें : संसद के लिए थम गई ‘राजनीति’, शहादत के सम्मान में एक हुए मोदी-राहुल

हालांकि उनकी बात में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन पुलिस ने पीयूष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस बात को लेकर हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव में हार साफ़-साफ़ दिखने लगी है. इस कारण वो उनसे जुड़े नेताओं पर हमले करवा रही है.

यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव के बीच मोदी सरकार को बड़ी टेंशन, चीन-पाक के बाद ये ‘पड़ोसी’ बदलेगा पाला!

इससे पहले मोदी के सीप्लेन को लेकर हार्दिक ने तंज किया था. उन्होंने कहा था कि सीप्लेन दूसरे देशों में बहुत समय से हैं. आज हमारे गुजरात में आया है, काफी खुश हूं, लेकिन चुनाव के एक दिन पहले आया वह बढ़िया बात है.

 

LIVE TV