मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर राहुल की ‘गांधीगीरी’, कहा- गलत मत बोलो

राहुल गांधीनई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डाकोर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वैसे तो ये एक आम जनसभा थी. यहां भी भाजपा के खिलाफ खूब जुबानी तीर चले लेकिन राहुल की एक बात ने सभी का दिल जीत लिया.

राहुल गांधी जब मंच से पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे थे उसी वक्त सामने मौजूद एक समर्थक ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की. भाषण दे रहे राहुल इस बात से नाराज हो गए. उन्होंने उस शख्स को इसके लिए फटकार लगाई.

राहुल ने पीएम के खिलाफ टिप्पणी करने वाले से कहा, ‘देखिए आप गलत शब्द का प्रयोग मत करिए, वो प्रधानमंत्री हैं, वो एक पद है. आप कांग्रेस पार्टी के हो, प्यार से बात कीजिए, मीठे शब्द प्रयोग करो और उन्हें हराइए.’

हालांकि, बाद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा, ‘कल मैंने मोदी जी का भाषण सुना, उसमें मोदी जी ने 90% बातें मोदी जी की ही कीं.’

उन्होंने कहा कि अब जनता का मूड बदल गया है. वो केंद्र में मोदी और गुजरात में भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं. गुजरात में अब बदलाव की बयार चल रही है.

रविवार को अपने चुनावी प्रचार से पहले राहुल गांधी खेड़ा जिले के डाकोर पहुंचे और रणछोड़जी मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने भी रणछोड़जी मंदिर में पूजा अर्चना की.

यह भी पढ़ें: जवाब न मिलने पर ‘बाहुबली’ बने राहुल, कहा- भाषण ही मोदी का शासन

यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही राहुल मंदिर से निकले वहां पहले से मौजूद कुछ लोग मोदी के समर्थन में नारे लगाते दिखे. इस बात पर राहुल ने चुप्पी साध ली और वहां से निकल गए. राहुल आज ही अरावली के शामलाजी में भी एक मंदिर में जाने वाले हैं.

राहुल के जाने के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रणछोड़जी मंदिर पहुंची और पूजा की.

यह भी पढ़ें: राजनीति पर बोले भाजपा के ‘गांधी’, मेरा धर्म गरीबों के आंसू पोछना है

बता दें कि, गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले राहुल ने द्वारकाधीश मंदिर में माथा टेका था. इसके बाद वो अक्षरधाम और सोमनाथ मंदिर भी जा चुके हैं. बीजेपी राहुल के मंदिर जाने को पॉलिटिकल स्टंट बताती रही है.

LIVE TV